सस्पेंस में लखनऊ: 27 वर्षीय महिला सिपाही ऋतु की बॉडी इस हाल में मिली, खड़े किए कई सवाल

 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक महिला सिपाही ने कथित तैर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना गाजीपुर के ए-ब्लॉक स्थित मीना मार्केट इलाके की है, जहां 27 वर्षीय महिला सिपाही ऋतु ने अपने किराए के मकान में यह आत्मघाती कदम उठाया. ऋतु मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के भीकमपुर गांव की रहने वाली थीं. साल, 2019 बैच की यह महिला आरक्षी वर्तमान में लखनऊ के मड़ियांव थाने में पदस्थ थीं. इससे पहले वह गाजीपुर थाने में भी सेवाएं दे चुकी थीं.

कैसे हुआ इस घटना का खुलासा?

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब उसी मकान में रहने वाली एसआई गीता ने दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर, सुबह करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था. कमरे के भीतर ऋतु का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

थाना गाजीपुर पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार सुबह करीब 7 बजे सूचना मिली थी कि महिला ने आत्महत्या कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा चुकी है और आगे की जांच की जा रही है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की हर एंगल से पड़ताल कर रही है.

About NW-Editor

Check Also

आज़म से मुलाक़ात पर सियासी तकरार: अखिलेश अगर नहीं माने शर्त, तो लखनऊ में लग सकती है रोक

  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज रामपुर दौरे और आजम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *