फिरोजाबाद में क्रिकेट मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. यहां अंडर-12 के मैच में बैटिंग कर रहे एक बच्चे को सीने में क्रिकेट बॉल लगी. इसके बाद आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल लेकर जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान सुरेंद्र सिंह के बेटे अंश के रूप में हुई है. अंश नारखी थाना इलाके के गढ़ी रंछोर गांव का रहने वाला था. ये दुखद घटना सोमवार शाम को टूंडला शहर के फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में हुई.
बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में फाइनल मैच खेला जा रहा था. अंश 4 रन चार रन पर बैटिंग कर रहा था. इसी दौरान तेज गेंदबाज की बॉल उसे सीने में आकर लगी. बॉल लगने से अंश गिर गया और तड़पने लगा. इसके बाद क्रिकेट एकेडमी के संचालक बच्चे को लेकर तुरंतफएच मेडिकल कॉलेज गए. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवार वालों को घटना की सूचना मिली तो भी भागे-भागे फएच मेडिकल कॉलेज पहुंचे.
इसके बाद जैसे ही परिवार वालों को बेटे की मौत की जानकरी दी गई वो व्याकुल हो उठे और वहां हंगामा शुरू कर दिया. परिवार वालों के हंगामा करने की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किसी तरह परिवार वालों को समझया-बुझाया और वापस घर भेजा. बताया जा रहा है कि मृतक अंश अपने मां-बाप का इकलौाता बेटा था. वो अच्छा क्रिकेट खेलता था.
इसी वजह से परिवार वालों ने उसका दाखिला फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में कराया था. यहां अंश क्रिकेट सीख रहा था, लेकिन क्रिकेट को लेकर उसका यही जुनून उसकी जान जाने की वजह बन गई. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि बच्चे के सीने में बॉल लगी, जिसके कारण की जान चली गई. अगली कार्रवाई परिवार वालों जो तहरीर देंगे, उसके आधार पर की जाएगी.