रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आज आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पहली ट्रॉफी जीतने के इरादे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उतरेगी। लेकिन, फाइनल मैच से ठीक पहले बेंगलुरु की टीम के सामने एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो गयी है। आरसीबी के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट का फाइनल में खेलना मुश्किल लग रहा है। साल्ट मौजूदा सीजन में विराट कोहली के साथ पारी शुरुआत करते आए हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आरसीबी के ओपनिंग बल्लेबाज फिल साल्ट पीबीकेएस के खिलाफ मैच के लिए अहमदाबाद में भी नहीं होंगे, क्योंकि उनकी योजना अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए अपने साथी के साथ जाने की है। हालांकि, आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर और कप्तान रजत पाटीदार ने खिलाड़ी की स्थिति पर एक भी शब्द नहीं कहा, जाहिर है कि वे इस महत्वपूर्ण मैच से पहले मामले को गुप्त रखना चाहते थे।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल साल्ट समेत आरसीबी के कई स्टार खिलाड़ी अभ्यास सत्र में नजर नहीं आए थे। फिलहाल, अभी पूरी तरह स्थिति स्पष्ट नहीं है। माना रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज पहले ही घर लौट चुके हैं। बता दें कि साल्ट ने इस सीजन में आरसीबी के लिए 12 मैचों में 175.90 की स्ट्राइक-रेट और 35.18 की औसत से 387 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर वह फाइनल नहीं खेलते तो यह आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा।
टिम सीफ़र्ट, जिन्हें रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में साइन किया गया है, और मयंक अग्रवाल ओपनिंग स्लॉट के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बने हुए हैं। अगर साल्ट उपलब्ध नहीं होते हैं, तो विराट कोहली के साथ इन दोनों में से कोई पारी की शुरुआत कर सकता है।