Breaking News

दिव्यांग संघ ने बैठक में दिव्यांगों की समस्याएं उठाई

 

फतेहपुर। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग संघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मोईदुर्रहमान शिबू की उपस्थिति में तथा जिला अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस की अध्यक्षता में विकास भवन हनुमान मंदिर में संपन्न हुई। जिसमें सदस्य चुन्नीलाल निवासी दुर्गापुर मजरे टिकरा विकासखंड देवमई की ग्राम में अंत्योदय राशन कार्ड धारक की मृत्यु के बाद राशन कार्ड खाली है जिसका क्रमांक 17 पर सिया दुलारी पत्नी राजू की जगह चुन्नीलाल पुत्र कन्हैया का प्रस्ताव पारित किये जाने की मांग की गई।तो वही विकासखंड देवमई की ग्राम सभा दिलावरपुर में भी सात अंत्योदय कार्ड खाली है जिलापूर्ति अधिकारी से अनुरोध किया कि खाली अंत्योदय राशन कार्ड में दिव्यांगों का चयन कराया जाए। इस अवसर पर दिव्यांग राजेश कुमार, आशीष शुक्ला, जयप्रकाश, दुर्गेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About NW-Editor

Check Also

बिना लागत रुपए कमाने की चाहत बनती साइबर ठगी की वजह: सीईओ

– अतिथियों का आभार जताते एकेडमी के डायरेक्टर विपिन गुप्ता। खागा, फतेहपुर। खागा कस्बा के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *