असोथर, फतेहपुर। असोथर का विद्युत उपकेंद्र हमेशा सुर्खियों में रहता है। चाहे बिजली की बेकार व्यवस्था हो या बिना वजह के बिजली की कटौती होना। यहां हमेशा लोगों को बिजली की परेशानी रहती है। इसके बाद भी विभाग को जनता की समस्याएं दिखाई नहीं पड़ती है। वहीं अब विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसको देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे..! विभाग ने बांस-बल्ली के सहारे क्षेत्र में विद्युत सप्लाई करना शुरू कर दिया है।
विभाग क्षेत्र में विद्युत पोल की जगह बांस बल्ली के सहारे हाई वोल्टेज तार दौड़ा रहा है। उपकेंद्र असोथर के नरैनी फीडर क्षेत्र के मनावा गांव में एक विद्यालय के पीछे विद्युत पोल की जगह बांस बल्ली के सहारे ग्रामीणों को बिजली की सप्लाई दी जा रही है। बल्ली के ऊपरी सिरे पर बांस का क्लेम्प, इंसुलेटर की व्यवस्था कर तार को बांध दिया गया है, जिसमें 11हजार वोल्ट की सप्लाई दौड़ रही है। हर वर्ष विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर मोटी रकम खर्च की जाती है, इसके बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की लचर व्यवस्था आए दिन सामने आ रही है। क्षेत्र में हर वर्ष आगजनी की घटनाएं भी होती रहती है। जिसमें अधिकतर शॉर्ट सर्किट ही मुख्य वजह बनते हैं। ऐसे में विद्युत विभाग का यह कारनामा हादसे को दावत दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के दिनों में तेज हवा के झोंके से बल्ली कभी भी गिर सकती है। जिससे तार नीचे गिरने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता हो। पिछले 1 सप्ताह से यहां बांस बल्ली के सहारे बिजली लगी है। ग्रामीणों ने कई बार बल्ली को हटाकर पोल लगाने की मांग की है, लेकिन गांव वालों की कोई सुनवाई नहीं हुई है। एसई बिजली विभाग के एस के लोहाट का कहना है कि मामला जानकारी में आया है, तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा। विद्यालय के ऊपर से जो भी तार गए हैं, उन्हें शिफ्ट करवाए जाने के लिए पर्याप्त सामान है। जांच करवाकर संबंधित पर कार्यवाही की जाएगी।