-सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला जी, सीओ अग्निशमन कुलदीप कुमार जी एवं सचिन चतुर्वेदी ने रक्तदान करके की शिविर की शुरुआत
बांदा।आज दिनांक 14 जून 2025 को विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर सेवर्स ऑफ लाइफ बांदा के तत्वाधान जिला चिकित्सालय बांदा प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट बांदा श्री संदीप केला जी, विशिष्ट अतिथि डॉoआरoएनoप्रसाद, एसीएमओ, डॉo शबाना रफीक संरक्षक, डॉo एस एन त्रिपाठी सीएमएस, श्री कुलदीप कुमार सीओ अग्निशमन,सेवर्स ऑफ लाइफ अध्यक्ष सलमान खान, सलाहकार/मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना, डॉo अंकित सिंह प्रभारी ब्लड बैंक,पीआरओ प्रमोद द्विवेदी,सचिन चतुर्वेदी, संजय काकोनिया की उपस्थिति में फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया गया। सम्मानित रक्तदाता जिन्होंने इस रक्तदानक दिवस पर रक्तदान किया सर्वप्रथम श्री संदीप केला सिटी मजिस्ट्रेट बांदा,श्री कुलदीप कुमार सीओ अग्निशमन बांदा, सचिन चतुर्वेदी बुंदेलखंड न्यूज़,अभय प्रताप सिंह,शुभम सिंह,राहुल ओमर ,पूजा निगम, अभिषेक यादव,रफीक अहमद, आदि लोगों ने रक्तदान कर इस रक्तदान के महाकुंभ में मानवता की मिसाल पेश की।
सभी अतिथियों को बुके, बेच लगा स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया एवं सभी रक्तदाताओं को जिन्होंने रक्तदान किया है उन्हें प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में डॉक्टर शबाना रफीक , डॉक्टर एस डी त्रिपाठी,अंकित सिंह सलमान खान,सुनील सक्सेना,अभय सिंह अशफाक अहमद,मिथुन पुरुषवानी,आमिर खान,आसिफ अंसारी,आदित्य मिश्रा, शेष नारायण मिश्रा,राहुल सिंह,देवेश कुमार मोनू,प्रदीप द्विवेदी,संदीप त्रिपाठी,लव मिश्रा,शमीम,प्रमोद यादव,पंकज जयसवाल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध उद्घोषक भाई संजय ककोनिया के द्वारा किया गया।