बांदा। सोमवार को समाजवादी पार्टी का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल चिल्ला ग्राम पंचायत के मजरा चकला में पहुंचे,दुष्कर्म पीड़ित मृत बच्ची के माता पिताजी से मिलकर जानकारी प्राप्त की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव जी के समक्ष मामले को अवगत कराया जाएगा जिलाध्यक्ष डा.मधुसूदन कुशवाहा,राष्ट्रीय महासचिव विशंभर निषाद, सांसद कृष्णा पटेल,विशंभर सिंह यादव विधायक,विधायक श्रीमती उषा मौर्य, एमएलसी डॉक्टर मानसिंह यादव,प्रदेश सचिव मेघनाथ खंगार,विधानसभा अध्यक्ष तिंदवारी प्रमोद निषाद,पीड़ित परिवार से मिला जिला संगठन ने 50,000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की,PDA प्रभारी उमेश यादव,इंद्रजीत यादव,प्रमोद गुप्ता राजा,प्रोफेसर सुनील यादव, राजा बसेरा,किरन यादव, शिव करण पाल,रजनी यादव,सुमन दिवाकर,नीलम जी,शगुफ्ता सिद्दकी,पूजा प्रजापति,मुन्ना पटेल,धर्मेंद्र विश्वकर्मा,दिलीप पटवा,दिवाकर खंगार,जानकारी मीडिया प्रभारी प्रवक्ता/प्रमोद गुप्ता “राजा” ने दी