बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में थाना कमासिन साइबर पुलिस टीम द्वारा महिला के 10120 रुपये गलत बैंक खाते में ट्रान्सफर हुए रुपए को वापस कराया गया । गौरतलब हो कि थाना कमासिन क्षेत्र के अम्बेडकरनगर के रहने वाले भरतभीम पुत्र गोरेलाल शास्त्री की पत्नी के फोन पे एप से 10120 रूपए का गलत ट्रांजेक्शन हो गया था । जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना कमासिन में दी गयी थी । जिस पर थाना कमासिन की साइबर पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए 10120 रूपए महिला के बैंक खाते मे वापस कराया गया । आवेदक द्वारा पैसा वापस मिलने पर पुलिस टीम को ह्दय से धन्यवाद किया । पैसा वापस कराने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमासिन श्री कुलदीप कुमार तिवारी उ0नि0 श्री वीरेंद्र पाण्डेय कां0ऑ0 देवेन्द्र यादव शामिल रहे।