अतर्रा,बांदा। जनपद के अतर्रा कस्बे के नरैनी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार, 17 जून 2025 को सुबह 11 बजे दबंगों ने आतंक मचाते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की और 90 हजार रुपये की नकदी लूट ले गए। इस सनसनीखेज घटना का सीसी फुटेज साक्ष्य के तौर पर उपलब्ध है, और पीड़ित ने आरोपियों की नामजद शिकायत दर्ज की है। इसके बावजूद, पुलिस की निष्क्रियता ने स्थानीय लोगों में गुस्सा और निराशा पैदा कर दी है।घटना के अनुसार, दबंगों ने पेट्रोल पंप पर ट्रैक्टर में डीजल भरवाया। कर्मचारियों द्वारा पैसे मांगने पर उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और पेट्रोल पंप संचालक आकाश पांडेय, पुत्र विजय पांडेय, निवासी अतर्रा, व उनके कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। एक कर्मचारी के सिर पर डंडे से प्रहार किया गया, जिससे वह बेहोश हो गया। दबंगों ने मौके का फायदा उठाकर 90 हजार रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। आकाश ने बताया कि पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद है, जो साक्ष्य के तौर पर पुलिस को सौंपा जा सकता है।आकाश ने थाना अतर्रा में आरोपियों के खिलाफ नामजद लिखित तहरीर देकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पीड़ित के अनुसार, पुलिस ने केवल घायल कर्मचारी का मेडिकल कराया और एक आरोपी का नाम दर्ज किया, जबकि बाकी नामजद आरोपियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। शिकायत दर्ज करने की मांग पर पुलिस ने उल्टा धमकी दी कि पीड़ित के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज होगी।न्याय की आस में निराश आकाश ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है और 18 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। नामजद शिकायत और सीसी फुटेज जैसे पुख्ता साक्ष्य होने के बावजूद पुलिस की ढिलाई कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। यह घटना दबंगों के बेलगाम मनोबल और पुलिस की लचर कार्यशैली को उजागर करती है।