Breaking News

पटना: लापता बैंक मैनेजर की रहस्यमय मौत, कुएं से बरामद शव, हत्या या हादसा?

कंकड़बाग थाना क्षेत्र के निवासी अभिषेक वरुण सोमवार देर रात अपनी पत्नी के साथ एक पार्टी से लौटे थे। उनकी पत्नी घर आ गईं, लेकिन अभिषेक ने बाद में आने की बात कही थी, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था। अभिषेक के भाई के अनुसार, देर रात लगभग 2:45 बजे अभिषेक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। इस कॉल के तुरंत बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया, जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई। रात भर इंतजार के बाद भी जब अभिषेक घर नहीं लौटे, तो मंगलवार सुबह उनकी पत्नी ने कंकड़बाग थाने में मामला दर्ज कराया।

पुलिस ने अभिषेक के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की: जिसकी आखिरी लोकेशन बेउर थाना क्षेत्र में मिली। यह इलाका अभिषेक के आखिरी बार देखे जाने की जगह से लगभग चार किलोमीटर दूर एक सुनसान क्षेत्र है। कंकड़बाग थाने में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। आज सुबह अभिषेक का शव बेउर इलाके के एक कुएं से मिलने के बाद पुलिस ने उनके निधन की पुष्टि की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या फिर इसके पीछे कोई और रहस्य छुपा है। पुलिस को घटनास्थल के पास से एक स्कूटी और एक जोड़ी चप्पलें भी मिली हैं, जो मृतक अभिषेक वरुण की थीं। स्कूटी पर मौजूद नंबर प्लेट और चप्पलों की पहचान के आधार पर परिजनों ने शव की पुष्टि की, जिससे यह तय हो गया कि कुएं से बरामद किया गया शव अभिषेक का ही है।

About NW-Editor

Check Also

पटना में युवती हुई लापता: FIR के लिए भटकी मां, महीनों में मिला सड़ा शव, सिस्टम रहा बेपरवाह

पटना: मां-बाप थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक चक्कर काटते रहे.  यह कहानी एक मां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *