उत्तर प्रदेश: इटावा जिले के बलरई थाना क्षेत्र से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां मां की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने छह साल पहले इस साजिश की नींव रखी और 28 जुलाई की रात दोस्तों के साथ मिलकर मां को गला घोंटकर और फिर स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. बलरई क्षेत्र के फकीरे की मड़ैया गांव के पास 28 जुलाई की रात एक अज्ञात महिला का शव सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो पाने पर पुलिस ने जांच शुरू की. करीब 36 घंटे बाद महिला की पहचान आगरा जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के खुरियापुर गांव निवासी यशोदा देवी शर्मा पत्नी रामनिवास शर्मा के रूप में हुई.
