बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के सीबीगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवती ने बदनामी के डर से अपनी जान दे दी. आरोप है कि एक दूसरे समुदाय का झोलाछाप डॉक्टर ने युवती की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. यह फोटो देखने के बाद युवती गहरे सदमे में चली गई और आखिरकार उसने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। युवती के भाई ने आरोपी के खिलाफ सीबीगंज थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन वह फिलहाल फरार है. परिवार का कहना है कि युवक का व्यवहार शुरू से ही गलत था. दो दिन पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर युवती की एक फोटो एडिट करके डाल दी. इस फोटो में ऐसी चीजें जोड़ी गईं, जिससे उसकी छवि खराब हो सकती थी.
