मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षा बंधन के मौके पर 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए आने वाले समय में उज्जैन को सिंहस्थ महापर्व के लिए तैयार कर रहे हैं. उज्जैन को निरंतर विकास कार्यों की अनगिनत सौगातें मिल रही हैं. मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार को कालिदास अकादमी परिसर में 109 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कन्या-पूजन किया और बहनों से राखी बंधवाई गई. मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओं को अपनी ओर से रक्षाबंधन पर साड़ी और मिठाई उपहार स्वरूप दी. साथ ही परंपरा अनुसार लाड़ली बहनों को सावन का झूला भी झुलाया.
