वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन चौराहे के बीच करीब 50 दुकानें और मकान जमींदोज कर दिए गए. कचहरी चौराहे से संदहा चौराहे के बीच करीब 14 किलोमीटर तक फोर लेन बनना है. उसी क्रम में ये चार सौ मीटर के दायरे में करीब पचास दुकानें और मकान आ रहे थे, जिनको बुलडोजर से हटाया गया. वाराणसी के एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि सबको मुआवजा दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि हफ्ते भर पहले ही सबको दुकान /मकान खाली करने का नोटिस भी दिया जा चुका था. किसी को इस कार्रवाई से कोई शिकायत नहीं है. ये कार्रवाई सबकी सहमति से हुई है. वहीं स्थानीय दुकानदार एडीएम सिटी की बात से ठीक उलट किसी तरह का मुआवजा मिलने से इंकार कर रहे हैं.
