कर्नाटक: हासन जिले से हत्या की एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 2 साल पुराने मर्डर का खुलासा हुआ है जिसकी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई। जिले के आलूर तालुका स्थित सन्तेबसवनहल्ली गांव में दो साल पहले हुई बेटे की हत्या का सच अब सामने आया है। पिता गंगाधर ने ही अपने बेटे रघु (32) की हत्या कर उसे घर के पास दफना दिया था। हाल ही में पिता गंगाधर की मौत होने के बाद हत्या का यह गुनाह उजागर हुआ है।
हासन में हत्या के करीब दो साल बाद मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी पिता गंगाधर संपत्ति विवाद में अपने बेटे रघु की हत्या की थी। जानकारी के मुताबिक, मृतक रघु ने शादी के बाद तलाक ले लिया था। हत्या के बाद गंगाधर ने अपने एक और बेटे की मदद से रघु के शव को घर के पीछे एक गड्ढे में दबा दिया।कुछ दिन पहले हत्या के आरोपी पिता गंगाधर का भी निधन हो गया। इसके बाद हत्या के इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। दरअसल, गंगाधर के अंतिम संस्कार के समय परिजनों ने रघु को भी बुलाने की मांग की। यही कारण था कि रघु की हत्या का गुनाह सामने आ गया। गंगाधर के बेटे रूपेश ने रिश्तेदारों के दबाव में आकर पुलिस के सामने हत्या का राज उजागर कर दिया। मामले की शिकायत गंगाधर के रिश्तेदार पालाक्ष ने पुलिस थाने में की। पुलिस ने इंगलू गड्ढे से रघु के कंकाल के अवशेष निकाले और उन्हें हासन जिला अस्पताल भेज दिया।
हत्या की यह पूरी घटना कर्नाटक के हासन जिले में आलूर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने मौके से कंकाल बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं। फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्या की हर कोण से जांच कर रही है।