बांदा। आज दिनांक 14/8/2025 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बांदा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी बांदा ने संयुक्त रुप में मशाल जुलूस पदयात्रा एवं वोट चोर गद्दी छोड़ो जुलूस पदयात्रा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय, स्टेशन रोड, बांदा से लेकर महेश्वरी देवी चौराहे बांदा व मुख्य बाजार बांदा से होते हुए इन्दिरा गांधी पार्क, अमर टॉकीज, बांदा तक निकाली गई। इस मशाल मार्च का उद्देश्य इलेक्शन कमीशन द्वारा जो वोटर लिस्ट में धांधलेबाजी की गई उसकी निष्पक्ष जांच की मांग करना है, जिससे हमारे संविधान की रक्षा हो सके, हमारे लोकतंत्र की गरिमा बनी रहे , खुलेआम हो रही वोट चोरी का पर्दाफाश करना, एवं स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के लिए इलेक्शन कमीशन कार्य करें, न कि किसी पार्टी विशेष के दवाब में आकर वोटर लिस्ट में एक ही पते के मतदाता का अलग अलग जगह वोट पड़वाए जैसे आदि कार्य करे। इस संघर्ष को आदरणीय राहुल गांधी जी ने वोट चोरी का जो पर्दाफाश किया है उसका समर्थन आज सम्पूर्ण भारत / इंडिया मजबूती के साथ कर रहा है।
कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
इस मशाल जुलूस मार्च कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी भगवानदीन गर्ग, शहर अध्यक्ष अफसाना शाह, एआईसीसी सदस्य प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एडवोकेट व रमेश चन्द्र कोरी, पीसीसी सदस्य मुमताज अली, पवन देवी कोरी, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव आकाश दीक्षित, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान एडवोकेट, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष / प्रभारी संगठन संकटा प्रसाद त्रिपाठी, सूरज बाजपेई एडवोकेट, बल्देव वर्मा एडवोकेट, मोहम्मद इदरीश, जिला महामंत्री सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, जितेन्द्र गौरव, सैय्यद अमीरुद्दीन, कालीचरण निगम, बार एसोसिएशन अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला एडवोकेट, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, रमेश चन्द्र गुप्ता व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, इरफान खान सभासद, शब्बीर जुगनू सभासद, राजबहादुर गुप्ता, जिला प्रवक्ता राममिलन सिंह पटेल एडवोकेट, जिला सचिव बाबूराम यादव, सीमा बाबी, केशव पाल, रामखेलावन राजपूत, हेमन्त वर्मा, जिलानी दुर्रानी, अशरफ उल्ला खान रम्पा, गीता रानी, धीरेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र पांडेय, जहांगीर भाई, शाकिर मंसूर, छेदीलाल धुरिया, वीरेन्द्र धुरिया, शब्बीर सौदागर, कलीम खां, मेहंदी हसन, रफत खान, अशोक सिंह चौहान, मुन्ना लाल तिवारी, आफताब आलम खान, हरिशंकर कबीर, मसूद खान, शफीक अहमद, तौफीक अहमद, लाला मंसूरी, चांद सकयानी, जमील खान, मोहम्मद शमीम, संदीप जैन, अफजल खान, शोएब अख्तर, दिनेश कुमार गुप्ता, नाथूराम सेन, सुखदेव गांधी, आसिफ इलाही, हिदायत अली, इरफान हुसैन, मुबारक खान, जमील खान, सतरूपा देवी, विक्रम, इलाही, जीशान, कमरुद्दीन, ईशू फैज खान, शाद खान, मुहम्मद सैफ, नसीब बाबू, इकबाल अहमद आदि प्रमुख कांग्रेस जनों सहित सैकड़ो की तादाद में लोग शामिल रहे।