“एक बार और नीले ड्रम में लाश: नमक डालकर छुपाने की साजिश, दहशत में लोग, पुलिस भी दंग”

राजस्थान में भी उत्तर प्रदेश के मेरठ की तरह एक नीले ड्रम में एक युवक को मारकर दबाने का मामला सामने आया है। ऊपर से नीले ड्रम में नमक डाल दिया गया। इसके बाद से पूरा परिवार फरार है। जिस मकान में परिवार किराए पर रहता था। उस मकान मालिक का लड़का भी फरार बताया गया है। ये सनसनीखेज मामला खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास इलाके का है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के अंतर्गत किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में एक नील ड्रम में डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई। एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम की जांच की तो उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह करीब डेढ़ महीने से किशनगढ़बास में किराए के मकान में रह रहा था। मृतक स्थानीय ईंट भट्टे पर मजदूर के रूप में काम करता था।

घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत और एएसआई ज्ञानचंद सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मृतक युवक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है। वह यूपी का रहने वाला था, जो कि डेढ़ महीने पहले किशनगढ़बास में आदर्श कॉलोनी स्थित राजेश शर्मा के मकान में परिवार सहित किराए पर रह रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे बड़ा बेटा हर्षल बेटी नंदिनी और सबसे छोटा बेटा गोलू साथ रहता था। लेकिन घटना के बाद से ही वह लापता है। डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक हंसराज उर्फ सूरज की लाश मकान में छत पर एक कमरे में रखे ड्रम में पड़ी हुई थी। ड्रम में लाश के ऊपर नमक डाला गया था। इससे मामला प्रथम दृष्टा में ही हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने मृतक युवक की लाश को किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम अभी हत्या और उससे जुड़े कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है।

About NW-Editor

Check Also

”दरिंदगी की हदें पार: 9 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर संदूक में किया बन्द, बदबू से खुला राज”

हनुमानगढ़: राजस्थान के हनुमानगढ़ में महज 9 साल की मासूम के साथ उसे रिश्तेदार ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *