Breaking News

शहर में दहशत: शव पेड़ पर, 10 साल की मासूम की हत्या ने मचाई सनसनी

बिहार की राजधानी पटना में एक 10 वर्षीय बच्ची की हत्या के बाद बवाल मचा हुआ है. परिजनों और ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के सामने आगजनी की. साथ ही रास्ते पर ईंट और ड्रम रखकर जाम लगा दिया. फिलहाल पुलिस परिजनों और ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काम कर रही है, लेकिन परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल, पटना के मनेर में हत्या कर पेड़ पर लटकाई 10 वर्षीय बच्ची का शव गुरुवार को मिला. घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप एवं एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बच्ची मनेर आजाद नगर की रहने वाली थी. 26 अगस्त से ही लापता थी. उसकी गुमशुदगी का मामला मनेर थाना में दर्ज था.

परिजनों ने बताया कि बच्ची रतनटोला गांव के पश्चिम महिनावां बगीचे में 26 अगस्त को लकड़ी बिनने गई थी, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी. बच्ची की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर बच्ची की गुमशुदगी का मामला मनेर थाने में दर्ज कराया गया. तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. गुरुवार को बच्ची का शव बगीचे में ही पेड़ पर लटका मिला. घटनास्थल गांव से दूर सुनसान आम के बगीचे में है, जहां पानी भरा हुआ है. जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण और परिजन इकट्ठा हो गए. बच्ची का शव देखने के बाद परिजनों और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग पर महिनवा गांव के सामने जाम लगा दिया. साथ ही आगजनी की. परिजनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका व्यक्त की.

परिजनों ने कहा कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या कर शव को लटका दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद पटना पश्चिमी सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मनेर के महिनवा में एक बगीचे में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिला है. प्रथम दृष्टया हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का मामला प्रतीत होता है. बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं पुलिस इसकी भी जांच करेगी.

About NW-Editor

Check Also

गंगा के बढ़ते कहर का सीएम ने लिया जायजा: नीतीश कुमार ने पटना से दानापुर तक जलस्तर का किया निरीक्षण

पटना: 19 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना के आसपास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *