उत्तर प्रदेश के कानपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां का सिगवां गांव में एक बेटे ने शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर 65 वर्षीय मां की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान राजेश्वरी के रूप में हुई है, जो अपने चार बेटों के साथ रहती थी. उनके पति तुलसीराम की मौत करीब 15 साल पहले हो चुकी थी. राजेश्वरी के6 बेटों में उमेश, राजाराम, मनोज और सुशील शामिल हैं. इनमें से एक बेटा साधु बन चुका है, जबकि बाकी अपने-अपने काम में व्यस्त रहते हैं.
