Breaking News

भांजे के इश्क़ में हदें पार: मामी ने रॉड से की पति की हत्या, नमक से गलाया शव, हड्डियां बहाईं नहर में

 

समाज में रिश्तों की डोर बड़ी कमजोर होती जा रही है. हवस की अंधी दौड़ में रिश्ते तार तार होते जा रहे हैं. ऐसी ही एक घटना कानपुर के सचेंडी क्षेत्र में हुई, जहां पर 10 महीने पहले मामी ने भांजे के प्रेम में पड़कर उसके साथ अपने पति को मौत दे दी. यहां तक कि पति का नामोनिशान मिटाने के लिए घर के पास एक गड्ढा खोदकर उसे वहां पर दफना दिया, ताकि कोई सबूत न रह जाए. शव को गलाने के लिए 10 से 12 किलो नमक भी गड्ढे में डाल दिया गया. कुछ दिन बाद कुत्तों को उसकी महक लगी. फिर कुत्तों ने गड्ढा खोदा तो उसमें हड्डियां मिलीं. इसके बाद आरोपी पत्नी ने भांजे के साथ हड्डियों को भी वहां से उठाकर पनकी नहर में प्रवाहित कर दिया. मामी भांजे के अवैध संबंधों की यह कहानी कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है.

अवैध संबंधों में बाधक न बने, इसलिए मार डाला: हत्यारोपी भांजे और उसकी मामी को गिरप्तार कर लिया गया है. अवैध संबंधों में मामा बाधक न बने, इलसलिए मामी और भांजे ने मिलकर इस वारदात की योजना बनाई. फिर सोते समय भांजे ने लोहे की रॉड साबड़ से सिर पर वार करके मामा को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद घर के पीछे गड्ढा खोकर शव उसी में दफना दिया. दस माह पहले नवंबर में हुई इस वारदात में मृतक की मां ने बीते अगस्त माह में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई. छानबीन में जुटी सचेंडी पुलिस ने शनिवार को हत्या का खुलासा किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, सचेंडी के लालूपुर गांव निवासी सावित्री देवी ने बीती 19 अगस्त को सचेंडी थाने में बेटे शिववीर के लापता होने की शिकायत कर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

बहु तरह तरह की बातें बनाने लगी थी

मृतक शिववीर की मांं बताया बीते वर्ष वह बांदा गई हुईं थीं. करीब पांच महीने बाद वापस लौटीं. घर आने पर बहू लक्ष्मी ने बताया कि बेटे शिववीर के पास किसी का फोन आया था. उसके बाद वह नौकरी के सिलसिले में गुजरात चले गए हैं, लेकिन मां सावित्री ने बताया कि काफी महीने तक शिववीर के बारे में पूछने पर बहू तरह तरह की बातें बनाने लगी थी, जिससे उसके ऊपर उनका शक बढ़ गया. इस पर उन्होंने बेटे का पता लगाने के लिए पुलिस के सामने गुहार लगाई. सावित्री ने बेटे को गायब करने का शक नाती और बहू पर जताया. वहीं पूरी घटना की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त शिखर ने बताया कि भांजे अमित और शिववीर की पत्नी लक्ष्मी के बीच अफेयर था. इस बात की पुष्टि ग्रामीणों ने भी दबी जुबान में की है. मां की शिकायत पर जांच के बाद दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की.

भांजे ने कुबूल कर लिया गुनाह

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि अमित ने वारदात करना कुबूल कर लिया. उसने बताया कि नानी सावित्री के घर से बांदा जाने के अगले ही दिन उसने मामा की हत्या की घटना को मामी के साथ अंजाम दिया था. फिर घर के पीछे ही गड्ढा खोदकर शव दफन कर ऊपर से नमक डाला दिया था.

About NW-Editor

Check Also

“दोस्ती के रिश्ते पर लगा कलंक: भाई ने बहन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर गंगा में फेंके टुकड़े”

कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *