मध्य प्रदेश; शिवपुरी में हुए हत्या को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की हत्या उसी के बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर की थी. हत्या जमीन के विवाद को लेकर की गई थी. पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी बंटवारे में मां के नाम मिली नाना के जमीन को लेना चाहता था, लेकिन पिता इससे इनकार कर रहा था. इसकी वजह से बेटे ने हत्या की वरदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी पुत्र और उसके साले को गिरफ्तार कर उन दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पिता खजाना खोदने पर विश्वास करते: पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने के बाद जब जांच को आगे बढ़ाया. इस दौरान मृतक के पुत्र घनसुंदर उम्र 21 साल ने बताया कि उसके पिता 1 सितम्बर की दोपहर करीब 3 बजे घर से बिना बताए कहीं चले गए थे. उसने संदेह जताया कि उसके पिता खजाना खोदने पर विश्वास करते थे. संभवत: किसी ने खजाना खोदने के लिए ही उनकी हत्या की है. मृतक के पुत्र ने अपने ही कुछ रिश्तेदारों पर हत्या का संदेह जताया. पुलिस ने अज्ञात हत्यारोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की.
इस दौरान पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने दोबारा घटना स्थल से मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस ने घटना स्थल के आसपास की मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया तो संदेह की सुई मृतक के पुत्र घनसुंदर की ओर ही घूम गई.
ज़मीन ना मिलने पर पिता को रास्ते से हटा दिया: पुलिस ने जब उसे उठाकर पूछताछ शुरू की तो उसने पिता की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि अपने साले अंकित के साथ मिलकर उसने वारदात को अंजम दिया. उसने बताया कि उसकी मां को नाना की जमीन में से बंटबारे के बाद करीब पांच बीघा जमीन मिला थी. वह बंटबारे में मिलने वाली जमीन लेना चाहता था, लेकिन उसके पिता इमरतलाल जमीन को लेने के पक्ष में नहीं थे. इसके चलते बंटबारे में मिलने वाली जमीन को लेने के लिए उसने पिता को रास्ते से हटा दिया. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.