कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है. दरअसल, यहां एक शख्स ने कम उम्र की 20 लड़कियों को पहले तो अपने ‘प्रेम जाल’ में फंसाया, फिर उनके साथ खुद के अश्लील वीडियो बना डाले. इतना ही नहीं, आरोपी युवक इन लड़कियों को ब्लैकमेल भी कर रहा था. जब एक 8वीं क्लास की लड़की ने अपने पिता को सच्चाई बताई, तब जाकर इस इस गंदे खेल का भंडाफोड़ हुआ. आरोपी युवक के मोबाइल से 20 से अधिक नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो और कई अश्लील ऑडियो क्लिप्स बरामद हुई हैं. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस को ऐसा शक है कि यह महज एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है. बता दें, यह मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली 8वीं क्लास की छात्रा पिछले काफी वक्त से परेशान थी.
क्या है पूरा मामला?: पीड़िता का आरोप है कि केशव उत्तम नाम का युवक पिछले कुछ समय से दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था. धीरे-धीरे उसने धोखे से उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. 1 सितंबर की शाम लड़की के पिता को सूचना मिली कि उनकी बेटी मोहल्ले के पास दो लड़कों से मिल रही है. वे तुरंत पहुंचे और एक युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वह युवक वही केशव है जो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा था.
मोबाइल से खुली ‘गंदी दुनिया’ की परतें: लड़की के पिता ने मौके पर आरोपी का मोबाइल चेक किया और जो सामने आया वह चौंकाने वाला था. दरअसल, उसके फोन में 20+ लड़कियों के अश्लील वीडियो थे. कई ऑडियो क्लिप्स थी, जिनमें लड़कियों की सौदेबाज़ी की बातें. पैसों के बदले लड़कियों को भेजने की संदिग्ध बातचीत. जैसे ही यह सब सामने आया, आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन पीड़िता के पिता ने उसका मोबाइल पुलिस को सौंप दिया और नौबस्ता थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अस्पताल की कैंटीन में करता था काम: पीड़िता के पिता के मुताबिक, आरोपी युवक एक प्राइवेट अस्पताल की कैंटीन में काम करता था और फतेहपुर जिले के जहानाबाद स्थित लहुरी सराय गांव का रहने वाला है. वो पिछले कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था. उसके पास से मिले फोन में 20+ अश्लील वीडियो मिले. इनमें वो अलग-अलग लड़कियों के साथ घिनौनी हरकत करता मिला. फोन में कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है, जिसमें वो लड़कियों को रेट तय कर उन्हें पहुंचाने की बात भी करता था.
FIR दर्ज, आरोपी फरार, जांच शुरू: कानपुर साउथ के DSP डीएन चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है और उसका मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं, एक टीम फतेहपुर रवाना भी की गई है, जहां से आरोपी ताल्लुक रखता है. पुलिस का मानना है कि आरोपी लंबे समय से नाबालिग छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था, और यह गंदा धंधा किसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है.
अभिभावकों में चिंता, इलाके में आक्रोश: इस मामले के खुलासे के बाद इलाके में गुस्से और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोग आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही, कई अभिभावकों ने बच्चों की डिजिटल गतिविधियों पर नजर रखने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया है.