Breaking News

आगामी कार्यक्रमों को लेकर भाजपाईयों ने बनाई रूपरेखा

– बापू व शास्त्री जयंती पर मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा
– योजना बैठक में भाग लेते क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी।
फतेहपुर। शहर के जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मंगलवार को संगठन के आगामी कार्यक्रम व अभियानों को लेकर योजना बैठक आयोजित हुई। जिसमें आगामी पंचायत चुनावों, सेवा पखवाड़ा व स्नातक चुनाव को लेकर वक्ताओं ने पदाधिकारियों के बीच जानकारियों को साझा किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनावों के विषय पर संबोधित किया। श्री साहू ने आगामी पंचायत चुनावों को लेकर योजना रचना की विस्तृत जानकारी दी। पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय ने पार्टी के सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन सत्रह सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म जयन्ती के मध्य संगठन के बीते कई वर्षों से सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिसमें युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर योगदान करते हुए जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना है। सेवा पखवाड़ा अभियान में ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगो को उपकरण वितरण, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती, वोकल फार लोकल को बढ़ावा के साथ ही दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान व खादी की खरीदारी सहित विभिन्न कार्यक्रमों को पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के सहयोग से पूर्ण करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने आगामी स्नातक चुनाव तैयारियों पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पुष्पराज पटेल ने किया। बैठक में विधायक राजेंद्र पटेल, विकास गुप्ता, जयकुमार सिंह जैकी, महामंत्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, उदय लोधी, नीरज सिंह, उपाध्याय अर्चना त्रिपाठी, अपर्णा सिंह गौतम, रवीन्द्र पाल सिंह, बैजनाथ वर्मा, रेखा मिश्रा, कमलेश योगी, मोना शुक्ला, सुशीला मौर्या, प्रवीण कुमार सिंह, विक्रम सिंह चंदेल, अभिषेक शुक्ला, मधुराज विश्वकर्मा, अभिजीत भारती, अमित शिवहरे, विजय प्रताप सिंह, जसवन्त गिहार, शैलेन्द्र शरण श्रीवास्तव, अतुल त्रिवेदी, स्वरुप राज सिंह जूली, विनोद गौतम, दीपक द्विवेदी, सिद्धार्थ दीक्षित, राजू पाल, अविनीश मौर्या सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी भी उपस्थित रहे।

About NW-Editor

Check Also

प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी बने चौधरी राजेश

– नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष व युवा प्रदेश प्रभारी चौधरी राजेश यादव। फतेहपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *