नेपाल की तरह फ्रांस में भी प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया. राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के विरोध में 1 लाख प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए, लेकिन फ्रांस में नेपाल की तरह मैक्रों सरकार का खेल नहीं हो पाया. मैक्रों ने विद्रोह को सिरे से कुचल दिया. विद्रोह को कुचलने के लिए फ्रांस की पुलिस ने करीब 479 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. सवाल उठ रहा है कि मैक्रों ने कैसे इस विद्रोह को कुचला और फ्रांस में नेपाल जैसा खेल होने से बचाया.
जैसे ही फ्रांस में प्रदर्शन का ऐलान किया गया, वैसे ही मैक्रों की सरकार ने इसे कुचलने की तैयारी कर ली. फ्रांस मीडिया के मुताबिक एक प्रदर्शनकारियों पर 3 पुलिस लगाए गए. इन पुलिसकर्मियों का काम प्रदर्शनकारियों को पहले समझाना और फिर गिरफ्तार करना था. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी राजधानी पेरिस में हुई है.
News Wani
