गाजा: इजरायल की सेना ने गाजा सिटी में अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज कर दिया है। सैनिक और टैंक शहर में अंदर तक घुस गए हैं, जिसके चलते हजारों फिलिस्तीनी अपने घर छोड़कर भागने को मजबूर हैं। इजरायल की एयरफोर्स और तोपों ने पिछले कुछ दिनों में शहर पर 150 से ज्यादा हमले किए हैं, जिससे कई ऊंची इमारतें ढह गईं और आसपास के घनी आबादी वाले टेंट कैंपों में भारी नुकसान हुआ है। इजरायल का दावा है कि इन इमारतों का इस्तेमाल हमास सैनिकों की निगरानी के लिए कर रहा था।
हमास और कतर ने दी ये प्रतिक्रिया
हमास के वरिष्ठ नेता गाजी हमद ने बुधवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान दिया। कतर में अल-जजीरा चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अमेरिका पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि वह शांति वार्ता में निष्पक्ष मध्यस्थ नहीं है। हमद ने बताया कि कतर में हमास की वार्ता टीम पर हाल ही में हुए इजरायली हमले में 5 हमास सदस्य और एक स्थानीय सुरक्षा अधिकारी मारे गए थे। कतर के विदेश मंत्रालय ने भी इजरायल की कार्रवाई की कड़ी निंदा की और इसे ‘फिलिस्तीनियों के खिलाफ नरसंहार युद्ध का विस्तार’ बताया।
मानवीय संगठनों ने जारी की चेतावनी
20 से ज्यादा सहायता संगठनों, जिनमें नॉर्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल, अनीरा और सेव द चिल्ड्रन शामिल हैं, ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजरायल की सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। इन संगठनों ने कहा, ‘गाजा में जो हो रहा है, वह सिर्फ मानवीय संकट नहीं है, बल्कि संयुक्त राष्ट्र की जांच समिति ने इसे नरसंहार करार दिया है। देशों को हर संभव राजनैतिक, आर्थिक और कानूनी कदम उठाने चाहिए। सिर्फ बयानबाजी और आधे-अधूरे कदम काफी नहीं हैं।’
इजरायल का दावा और ‘फ्यूचर प्लान’
इजरायली सेना का कहना है कि वह नागरिकों को होने वाले नुकसान कम करने की कोशिश कर रही है और उसका निशाना गाजा में ‘आतंकी संगठन’ हैं। सेना का अनुमान है कि गाजा सिटी में अभी 2,000 से 3,000 हमास लड़ाके बचे हैं, जो सुरंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इजरायल का लक्ष्य पूरे गाजा सिटी पर कब्जा करना है, सिवाय तटीय इलाके के एक बड़े हिस्से के। इस तरह देखा जाए तो 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद शुरू हुई इस जंग ने गाजा को तबाही के कगार पर ला दिया है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि पिछले एक महीने में 2,38,000 से ज्यादा लोग उत्तरी गाजा से भाग चुके हैं, लेकिन लाखों लोग अभी भी वहीं फंसे हैं।