”शाजापुर में मातम: लापरवाह ड्राइवर ने ली जान, बस खाई में पलटी, 30 घायल”

मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक बड़ा हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा यात्री इस हादसे में घायल हो गए. बस गुजरात के जामनगर से दतिया की ओर जा रही थी. तभी शाजापुर के सुनेरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 पर पनवाड़ी में बस बेकाबू होकर खाई में गिर गई. यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर बस में चलते-चलते सीट पर ही सो गया था, जिस वजह से ये हादसा हो गया.

मृतक महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के अकबरपुर की रहने वाली 40 साल की गायत्री के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी मिलने पर सुनेरा टीआई भीम सिंह पटेल और 108 मौके पर पहुंची. हादसे में घायल लोगों को तुरंत शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद बस ड्राइवर और क्लीनर दोनों मौके से फरार हो गए.

बेकाबू होकर खाई में जा गिरी बस

बस में सवार यात्रियों ने इस हादसे को लेकर कहा कि ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार में बस चला रहा था, जिस वजह से बस बेकाबू हो गई और पलटकर खाई में गिर गई. यात्रियों ने कहा कि बस के ड्राइवर और क्लीनर ने शराब पी हुई थी. हमने कई बार उन्हें समझाया कि आप शराब पीकर गाड़ी मत चलाओ, लेकिन वह नहीं माने. वह तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे थे, जिसकी वजह से हादसा हुआ.

शराब के नशे में बस चला रहा था ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक बस में सभी मजदूर सवार थे, जो गुजरात के जामनगर से दतिया जा रहे थे. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों से खचाखच भरी पड़ी थी और ओवरलोड थी. इसके साथ ही यात्रियों ने ये भी बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था और फिर वह बस चलाते हुए सो गया था, जिसके चलते ड्राइवर की लापरवाही से ये हादसा हो गया. ये घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. अब पुलिस ड्राइवर और क्लीनर की तलाश में जुट गई है.

About SaniyaFTP

Check Also

पत्नी ने पति का गला रेतकर शव खेत में फेंका; 7 साल पुरानी लव मैरिज बनी मौत की वजह

नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पत्नी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *