”मेड कर रही थी घिनौनी हरकत, मालिक ने देख पकड़ लिया, फिर उठाया हैरान करने वाला कदम”

ईस्ट दिल्ली से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां एक 18 साल की नौकरानी, जो पिछले एक साल से एक परिवार के घर में काम कर रही थी, वहां चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर उसने किचन की खिड़की से छलांग लगा दी. जानकारी के मुताबिक, नौकरानी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी, जिस कारण उसे कई गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन युवती की हालत इतनी नाजुक है कि वह अभी बयान नहीं दे सकती.

रंगे हाथों चोरी करते पकड़े जाने पर लगाई खिड़की से छलांग
दरअसल, यह घटना बुधवार की शाम को हुई. युवती का नाम आशा है, जो मध्य प्रदेश की रहने वाली है. वह पिछले एक साल से इस घर में घरेलू नौकरानी के तौर पर काम कर रही थी. पुलिस के अनुसार, आशा पर घर से 3,000 रुपये चुराने का आरोप लगाया गया है. पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मकान मालिक ने उससे इस बारे में पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली. इसके तुरंत बाद वह किचन में लौटी और वहां की एक छोटी सी खिड़की से कूद गई.

एडिशनल डिप्टि कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस को शाम करीब 5:15 बजे लाल बहादुर शास्त्री (LBS) अस्पताल से एक मेडिको-लीगल केस (MLC) कॉल मिली, जिसमें घायल महिला के बारे में जानकारी दी गई. आशा को तुरंत LBS अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल ट्रांसफर कर दिया गया. वहां वह अभी ICU में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डीसीपी कुमार ने कहा, “वह अभी इतनी कमजोर है कि बयान नहीं दे पा रही है.”

पुलिस कर रही सख्ती से जांच
पुलिस ने घटनास्थल पर एक टीम भेजी है, जो प्रारंभिक जांच कर रही है. जांच के दौरान पता चला है कि घटना के समय घर में परिवार की सभी महिला सदस्य मौजूद थीं. घर मकान मालिक अशोक करनानी (49 वर्ष) का है. पुलिस ने करनानी परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिए हैं. फिलहाल, गिरने के सटीक कारणों की जांच जारी है. क्या यह आत्महत्या का प्रयास था या दबाव में लिया गया कदम, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने कहा कि पूरी घटना पर गहन जांच चल रही है.

About SaniyaFTP

Check Also

“जब मां ही बन जाए सौदागर: बेटी को गैर मर्दों संग सोने को किया मजबूर, खुद भी बनी हिस्सा”

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक दिल दहला देने वाले मामले में ट्रायल कोर्ट के फैसले …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *