Breaking News

“इश्क की सज़ा: बेटी से अफेयर के चलते पिता-भाई ने नाबालिग प्रेमी की कर दी हत्या”

 

भानुप्रतापपुर. नाबालिग की हत्या मामले में दो माह बाद पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बेटी के साथ प्रेम संबंध के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था. पूरा मामला दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम गुमडीडीह का है. थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल के अनुसार  ग्राम गुमडीडीह में पेड़ के नीचे एक युवक का शव मिला था, जिसके गले में गमछे का फांसी का फंदा था और उसी गमछे का आधा भाग पेड़ की डंगाल पर लटक रहा था. गमछा फटने से मृतक का शव जमीन पर गिर गया था. मृतक की पहचान नाबालिग देवलू राम सोरी के रूप में हुई थी. परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर दुर्गूकोंदल पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

जांच में पता चला कि आरोपी की बेटी और नाबालिग के बीच प्रेम संबंध के कारण नाराज पिता-पुत्र ने नाबालिग की हत्या की थी और आत्महत्या का स्वरूप देने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था. आरोपियों के विरूद्ध अपराध का सबूत पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी 42 वर्षीय श्याम लाल गोटा पिता सुखूराम गोटा, 22 वर्षीय भूपेन्द्र गोटा पिता श्याम लाल निवासी गुमडीडीह को गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.

About NW-Editor

Check Also

IIIT का शर्मनाक मामला: छात्र ने 36 छात्राओं के बनाए आपत्तिजनक AI फोटो, CM सख्त

  छत्तीसगढ़ के रायपुर में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) से साइबर शोषण का मामला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *