जीएसटी दरों में कमी पर हज़रतगंज के व्यापारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार को जताया आभार

 

लखनऊ। हज़रतगंज के व्यापारिक क्षेत्र में विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी, राष्ट्रीय लोक दल की राष्ट्रीय सचिव नम्रता शुक्ला, आदित्य शुक्ला तथा व्यापारी इमरान ख़ान ने व्यापारियों से मुलाक़ात की। इस दौरान प्रमुख मुद्दा जीएसटी की घटी हुई दरें रहीं, जिन पर व्यापारियों ने खुलकर अपनी राय रखी। व्यापारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी संरचना को सरल और दरों को कम करने का निर्णय ऐतिहासिक है। यह कदम छोटे और मध्यम व्यापारियों के लिए बड़ी राहत है।मुलाक़ात के दौरान यह भी चर्चा हुई कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सक्रिय नीतियों और केंद्र सरकार की पहल से व्यापार जगत को नई दिशा मिल रही है। व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से न केवल कारोबार को गति मिलेगी बल्कि उपभोक्ताओं को भी सीधा लाभ होगा।व्यापारियों ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि यह कदम देश की अर्थव्यवस्था और उत्तर प्रदेश के व्यापारिक माहौल को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

आज़म से मुलाक़ात पर सियासी तकरार: अखिलेश अगर नहीं माने शर्त, तो लखनऊ में लग सकती है रोक

  समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आज रामपुर दौरे और आजम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *