Breaking News

जयपुर: स्कॉर्पियो में आग, युवकों ने कूदकर बचाई जान

जयपुर में शनिवार देर रात चलती स्कॉर्पियो में आग लगने से दहशत फैल गई। स्कॉर्पियो सवार तीनों युवकों ने बाहर की ओर कूदकर अपनी जान बचाई। दौलतपुरा थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। SHO (दौलतपुरा) सुनील गोदारा ने बताया- दौलतपुरा में बिलोची पुलिया पर स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगी थी। स्कॉर्पियो में ऑनर सहित सवार तीन युवक जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहे थे। रात करीब 1:15 बजे बिलोची पुलिया पर चलती स्कॉर्पियो से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में स्कॉर्पियो से आग की लपटे उठने लगी। स्कॉर्पियो चला रहे व्यक्ति ने आग की लपटों को उठता देखकर तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। उसमें सवार तीनों युवकों ने बाहर की ओर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। गाड़ी मालिक ही ड्राइव कर रहा था।देखते ही देखते आग की भीषण लपटों ने पूरी स्कॉर्पियो को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी में आग लगने की सूचना पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी की मदद से करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो में आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है। फिलहाल स्कॉर्पियो में सवार तीन युवक सुरक्षित हैं। पुलिस ने कहा-युवकों ने समय रहते गाड़ी से बाहर छलांग लगा दी इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

About NW-Editor

Check Also

“दीपावली से पहले चांदी का धमाका: 6 दिन में 12,400 रु. की छलांग”

दीपावली नजदीक आने के साथ ही सोना-चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *