राजधानी लखनऊ में सोमवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। बिहार से दिल्ली जा रही 40 यात्रियों से भरी एक तेज़ रफ्तार बस आउटर रिंग रोड पर उदत खेड़ा अंडरपास के पास आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई। हादसे के बाद ड्राइवर नफीस (निवासी,पलड़ा गांव, बागपत) केबिन में बुरी तरह फंस गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग और काकोरी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चालक को काटकर बाहर निकाला गया। फिलहाल चालक को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जबकि सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह बस मुजफ्फरपुर (बिहार) से दिल्ली जा रही थी। आउटर रिंग रोड पर उदत खेड़ा अंडरपास के पास तड़के करीब चार बजे बस तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी। तभी अचानक आगे चल रहे एक भारी कंटेनर ने स्पीड कम की। बस चालक नफीस कंटेनर से पर्याप्त दूरी न बना पाने के कारण नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे कंटेनर के पिछले हिस्से में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया। आस-पास के इलाके में लोगों की नींद हादसे की आवाज़ से खुल गई। स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस और आलमबाग फायर स्टेशन के अफसर डी.पी. सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। राहत-बचाव कार्य के लिए दमकल कर्मियों ने कटिंग टूल्स और गैस कटर का इस्तेमाल किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक नफीस को केबिन से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। उसे एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हादसे के वक्त बस में करीब 40 यात्री सवार थे। टक्कर के तुरंत बाद यात्रियों में भगदड़ मच गई। कई लोग सीटों के नीचे दब गए, कुछ को मामूली चोटें आईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी यात्री की जान नहीं गई। काकोरी पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हें उनके गंतव्य दिल्ली के लिए रवाना कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर काकोरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तुरंत रूट डायवर्ट किया। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाया गया ताकि यातायात बहाल किया जा सके। इंस्पेक्टर ने बताया कि बस का पंजीकरण बिहार में है और चालक नफीस मूल रूप से बागपत जिले के पलड़ा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि हादसे में बस चालक केबिन में फंस गया था, जिसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। सभी सवारियां सुरक्षित हैं और उन्हें आगे की यात्रा के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में ओवरस्पीडिंग की बात सामने आई है।