Breaking News

फतेहपुर: राहुल गांधी का बड़ा आरोप — “सरकार ने उनको बंद कर रखा है”, CM योगी से की न्याय की मांग

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को फतेहपुर में एक जनसभा के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “सरकार ने उनको बंद कर रखा है”। हालाँकि उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि “उनको” से उनका इशारा किसकी ओर था, लेकिन इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की। उन्होंने जनता से अपील की कि वे सच्चाई को समझें और बदलाव के लिए तैयार रहें सभा के दौरान कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी, महंगाई, और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए मौजूदा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि, “आज देश का युवा परेशान है, किसान दुखी है और छोटे व्यापारी बर्बादी के कगार पर हैं यह बयान आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश की जा रही है।

About Rizvi Rizvi

Check Also

दीपावली पर्व के चलते सजने लगी पटाखा मंडी

– एमजी कालेज के ग्राउंड में आज से शुरू हो जाएगी खरीद-फरोख्त – एमजी कालेज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *