Breaking News

बाइक फंसी, बस बनी फायरबॉल, दरवाजे जाम, पढ़िए हैदराबाद-बेंगलुरु वॉल्वो के अंदर कैसे जिंदा जले यात्री!

आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह आंकड़ा 25 है। कुर्नूल कलेक्टर के मुताबिक घटना शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुई। अब तक 11 शवों की पहचान हो गई है, 9 के बारे में पता नहीं चल पाया है। बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। NH-44 पर बाइक में टक्कर हुई। बाइक बस के नीचे घुस गई और फ्यूल टैंक से टकरा गई। इससे बस में तुरंत आग लग गई। हादसे में बाइक सवार शिवशंकर की भी मौत हो गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई। इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

कलेक्टर के मुताबिक,

बस में दो ड्राइवरों समेत कुल 41 लोग सवार थे। एक बाइक बस के नीचे फंस गई। हादसे के बाद बाइक से पेट्रोल लीक हो गया और उसमें आग लग गई। 21 यात्रियों का पता लगा लिया है। वे सुरक्षित हैं। 11 शव बस से निकाले गए हैं।

कुर्नूल बस हादसे की तस्वीरें…

बस में लगी आग का वीडियो, हाईवे पर पीछे आ रहे लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया।
बस में लगी आग का वीडियो, हाईवे पर पीछे आ रहे लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया।
हादसे के वक्त कुर्नूल के इस इलाके में बारिश हो रही थी।
हादसे के वक्त कुर्नूल के इस इलाके में बारिश हो रही थी।
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की मशक्कत करती नजर आई।
फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की मशक्कत करती नजर आई।
आग लगने से बस पूरी तरह जल गई। 19 लोगों ने कूदकर जान बचाई।
आग लगने से बस पूरी तरह जल गई। 19 लोगों ने कूदकर जान बचाई।
बस के अगले हिस्से में बाइक फंसी थी, इसके फ्यूल टैंक के टकराने से आग लगी।
बस के अगले हिस्से में बाइक फंसी थी, इसके फ्यूल टैंक के टकराने से आग लगी।
बस में लगी आग बुझने के बाद की तस्वीर। हादसे के बाद से ड्राइवर-क्लीनर लापता हैं।
बस में लगी आग बुझने के बाद की तस्वीर। हादसे के बाद से ड्राइवर-क्लीनर लापता हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार ज्यादातर यात्री हैदराबाद के थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में सवार ज्यादातर यात्री हैदराबाद के थे।
हादसे में मारे गए शख्स का केवल कंकाल बचा, इसकी पहचान भी मुश्किल है।
हादसे में मारे गए शख्स का केवल कंकाल बचा, इसकी पहचान भी मुश्किल है।
आग लगने के बाद बस का सिर्फ ढांचा नजर आ रहा है।
आग लगने के बाद बस का सिर्फ ढांचा नजर आ रहा है।

आग लगी, शॉर्ट सर्किट हुआ और दरवाजा नहीं खुला

कुर्नूल रेंज के DIG कोया प्रवीण ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बस में सवार 2 बच्चों समेत 21 यात्री बाल-बाल बच गए। ड्राइवर-क्लीनर की कोई जानकारी नहीं मिली है। ज्यादातर लोग 25 से 35 साल के थे। हादसे के वक्त यात्री सो रहे थे, जिससे उन्हें बचने का मौका नहीं मिला। आग लगने के बाद बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे बस का दरवाजा भी जाम हो गया। शीशे तोड़ने के लिए कोई सेफ्टी हैमर नहीं थे।

कलेक्टर ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

हादसे के बाद कुर्नूल कलेक्टर डॉ. ए सिरी ​​​​​​घटनास्थल पर पहुंचीं, उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इनमें कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 08518-277305, सरकारी अस्पताल कुर्नूल 9121101059, स्पॉट कंट्रोल रूम 9121101061, कुर्नूल पुलिस कंट्रोल रूम 9121101075, जीजीएच हेल्प डेस्क के 9494609814, 9052951010 नंबरों पर जानकारी ले सकते हैं। पीएम मोदी ने X पर लिखा- ‘कुर्नूल का हादसा दुखद है। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है।’ पीएमओ ने मृतकों के परिवार के लिए ₹2 लाख और घायलों को ₹50 हजार दिए जाने का ऐलान किया है। जाएगी। तेलंगाना सरकार ने मारे गए लोगों के परिजन को 5 लाख और घायलों को 2 लाख की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है। परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर गौड़ ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों को जब्त कर लिया जाएगा।

About NW-Editor

Check Also

‘अबकी बार मोदी सरकार’ के क्रिएटर और मशहूर एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, विज्ञापन जगत में शोक की लहर

1990 का साल था. पोलियो नामक बीमारी अपने चरम पर थी. हर साल लगभग दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *