–
– भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर की जगतगुरू ने रखी आधारशिला
भगवान जगन्नाथ मंदिर की आधारशिला रखते व मंचासीन जगतगुरू रामभद्राचार्य।
फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब इलाके में रविवार आयोजित भगवान जगन्नाथ धाम के भूमि पूजन कार्यक्रम में धार्मिक हस्ती रामभद्राचार्य ने देश के राजनीतिक और सांस्कृतिक स्वरूप के बारे में तीखे बयानों से उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे देश को एक हिंदू राष्ट्र बनाने की ओर सक्रियता से काम करना चाहते हैं और इसका उद्देश्य देश की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करना है।
भाषण के दौरान रामभद्राचार्य ने कहा कि भारत की 80 प्रतिशत आबादी हिंदू होनी चाहिए। संसद में जब तक 470 सीटों तक यह संख्या नहीं पहुँचती, देश हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थिति नहीं बदली तो हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ेंगे। स्वर को और प्रभावी बनाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूँ, हिंदुओं का बाल भी बांका नहीं होगा। हिंदू संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण पर जोर देते हुए रामभद्राचार्य ने यह भी कहा कि हमारे बच्चों को सांस्कृतिक शिक्षा देने की आवश्यकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि इस्लाम में छोटे बच्चे कुरआन सीखते हैं, हमें भी अपने बच्चों को हमारी संस्कृति से परिचित कराना होगा। इस मंदिर में गैर हिंदू का प्रवेश नहीं होना चाहिए। प्रतिदिन भात का भोग, हांडी में दाल पके ऐसी व्यवस्था करे।
जगन्नाथ मंदिर को लेकर सुबह से सनातनियों का जमघट लगा रहा। इलाके को भगवाध्वज से पाट दिया गया। लाउडस्पीकरों से वैदिक मंत्रों की ऋचाओं की गूंज से आसपास के इलाके में धार्मिक बयार बहने लगी। सुबह 11.30 बजे चित्रकूट से तुलसीपीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य का विमान पहुंचा तो पुष्प वर्षा होने लगी। इसी के साथ ही प्रदेश सरकार की महिला विकास बाल कल्याण मंत्री बेबीरानी मौर्य भी सड़क मार्ग से आयोजन स्थल पहुंची। एक दिन पूर्व ही जगन्नाथधाम पुरी के प्रधान दैतापति भवानीदास जी महाराज पहुंचे थे। मंदिर के पूजन स्थल पर अतिथियों के पहुंचाने के बाद पूजन का कार्यकम शरू हो गया। मंदिर के संस्थापक समाजसेवी संतोष तिवारी और भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी आगंतुकों की अगवानी करके आयोजन स्थल पहुंचाने का काम सहयोगियों के संग करते हुए दिखाई दिए। भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था की गई थी। आयोजन में वाहनों के आने के चलते शहर के भीतर रात 11 बजे तक का डायवर्जन लागू कर दिया गया था। जिससे बड़े वाहन शहर भीतर नहीं घुस पाए। आयोजन स्थल को जाने वाले रास्तों में जय जगन्नाथ, जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे। गायक पवन तिवारी ने भजनों से समा बाधा तो माहौल भक्तिमय हो गया।

News Wani