उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 62 से सामने आया है, जहां टिंडर वाली गर्लफ्रेंड ने एक इंजीनियर को 66 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पहले टिंडर एप पर इंजीनियर युवक की महिला साइबर ठग से दोस्ती हुई. फिर उसने युवक को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए. नोएडा सेक्टर 62 में रहने वाले इंजीनियर कपिल के साथ ये धोखाधड़ी हुई. कपिल टिंडर एप चलाते थे. साल 2023 में उनके पास शुभांगी मौटी नाम की आईडी से एक महिला की रिक्वेस्ट आई. कपिल ने महिला की रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. दोनों ने एक-दूसरे के बारे में जाना. उन्होंने प्रोफाइल, प्रोफेशन, परिवार और हॉबी को लेकर बात हुई.

News Wani