Breaking News

“अररिया में गरजे PM मोदी: कहा- जंगलराज का रिपोर्ट कार्ड ‘जीरो’, आपकी भीड़ ही बता रही है चुनाव का नतीजा”

बिहार में पहले फेज की वोटिंग के बीच PM मोदी अररिया में सभा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मैथिली में अपना संबोधन शुरू किया। आज बिहार में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर शानदार तस्वीरें आ रही हैं। बूथों पर सुबह से लाइन लगी हैं। आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार NDA सरकार। मेरे मन में एक सवाल है। आप सुबह-सुबह इतनी बड़ी संख्या में आई हैं। घरवालों को आज खाना मिलेगा क्या। या तो आपने आज सुबह 4 बजे उठकर खाना बनाया होगा।

आपका ऐसा प्यार और सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता होगा। इतना बड़ा पंडाल बनाया है। मैं हैरान हूं। कोई इतना बड़ा पंडाल कैसे बना सकता है। मैं हेलिकॉप्टर से देख रहा था तो मुझे बहुत सारे लोग पैदल आते दिख रहे थे। पंडाल के बाहर तक लोग हैं। ये दृश्य अपने आप में चुनाव का नतीजा क्या होगा ये डंके की चोट पर साफ कर देता है।

पीएम मोदी की सभा की 2 तस्वीरें…..

मंच पर पीएम मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से बात की।
मंच पर पीएम मोदी ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से बात की।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में पहुंची भीड़
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में पहुंची भीड़

कट्टा-क्रूरता इनकी पहचान है: पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना जरूरी है। RJD और कांग्रेस कभी भी बिहार को विकसित नहीं बना सकते हैं।’  ‘इन लोगों ने बिहार पर कई सालों तक राज किया। इन लोगों ने आपके साथ सिर्फ विश्वासघात किया है। जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है।’ ‘जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां समाज में सद्भाव मुश्किल होता है। जहां RJD और कांग्रेस का कुशासन हो, वहां विकास का नामो-निशान नहीं होता है। जहां करप्शन हो, वहां सामाजिक न्याय नहीं मिलता, ऐसे लोग कभी भी बिहार का भला नहीं कर सकते।’

अररिया में सभा के बाद प्रधानमंत्री भागलपुर जाएंगे। इस दौरान भागलपुर और बांका जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे। पीएम मोदी की सभा में भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर और बांका से एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।। भागलपुर और अररिया में 11 नवंबर को वोटिंग है। इसके बाद पीएम मोदी गयाजी के रवाना हो जाएंगे। वहां एक दिन के स्टे के बाद 7 नवंबर को औरंगाबाद में जनसभा करेंगे।

भागलपुर में 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे: भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभा में एनडीए के 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि नारायणपुर से भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, गोपालपुर से जदयू उम्मीदवार बुलो मंडल भागलपुर से भाजपा उम्मीदवार रोहित पांडेय, नाथनगर से लोजपा (आर) के मिथुन यादव, सुल्तानगंज से जदयू के ललित नारायण मंडल, पीरपैंती से भाजपा के मुरारी पासवान और कहलगांव से जदयू उम्मीदवार शुभानंद मुकेश के समर्थन में प्रधानमंत्री मोदी जनता से वोट देने की अपील करेंगे।

About NW-Editor

Check Also

“PU धरना हिंसक हुआ: प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ा, किसान चंडीगढ़ में घुसे; हरियाणा पुलिस की बस खड़ी, डेढ़ किमी लंबा जाम”

चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सीनेट इलेक्शन की तारीख अनाउंस करने की मांग को लेकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *