Breaking News

विधायक चन्द्रभानु पासवान के नेतृत्व में 5 किमी पदयात्रा, सरदार पटेल जयंती पर मीठे गांव में भव्य जनसभा

मिल्कीपुर (अयोध्या)। विधायक चन्द्रभानु पासवान के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर इनायतनगर क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देते हुए 5 किमी लंबी भव्य पदयात्रा निकाली गई, जो मीठे गांव में विशाल जनसभा के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने एकजुट भारत के निर्माता लौहपुरुष पटेल के योगदान को नमन किया। इनायतनगर ब्लॉक मुख्यालय से प्रारंभ हुई यह यात्रा पासवान के नेतृत्व में उत्साह, राष्ट्रभक्ति और जनसमर्थन के वातावरण में आगे बढ़ी तथा मीठे गांव पहुंचकर विशाल सभा में परिवर्तित हुई। सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वीं जयंती वर्ष पर जनभागीदारी के साथ यह आयोजन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम में मिल्कीपुर विधायक चन्द्रभानु पासवान, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, तथा वरिष्ठ नेता राघवेंद्र पांडेय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

 

सभा को संबोधित करते हुए विधायक चन्द्रभानु पासवान ने कहा
“आज हम देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं। वे स्वतंत्र भारत के वास्तविक निर्माता थे। उनकी दूरदृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही 562 रियासतें एकजुट होकर अखंड भारत का निर्माण हुआ। देश सेवा के लिए उनका समर्पण अद्वितीय था।” नेताओं ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान के चलते सरदार पटेल को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया, जो राष्ट्र की ओर से एक महान विभूति को श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम के अंत में सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और राष्ट्रीय एकता, भाईचारे व समरसता को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए समारोह का समापन किया गया।

About NW-Editor

Check Also

अयोध्या में रहस्य बनकर आई मौत! ई-रिक्शा से उतारी गई बुजुर्ग महिला की सड़क किनारे संदिग्ध हालात में मौत

  रामनगरी अयोध्या से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *