दिल्ली बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं, जिसमें पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क की संलिप्तता स्पष्ट हुई है. गिरफ्तार आतंकियों, विशेषकर मुजम्मिल, आदिल, शाहीन और इरफान के मोबाइल फोन से डिलीट किया गया डेटा सफलतापूर्वक रिकवर किया गया है. इस डेटा में बम बनाने से जुड़े वीडियो और रासायनिक प्रतिक्रियाओं से संबंधित शोध सामग्री मिली है. जांच में सामने आया है कि इस आतंकी साजिश का मुख्य सरगना मौलवी इरफान है, जो जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात–उल-हिंद से जुड़ा है.

News Wani