मौसम विभाग ने कर्नाटक में फिर से बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक के दक्षिणी आंतरिक और तटीय जिलों में मध्यम बारिश होगी. दक्षिण कन्नड़, उत्तर कन्नड़, उडुपी, धारवाड़, गडग, हावेरी, कोप्पल, रायचूर, यादगीर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु शहरी, चामराजनगर जिलों में मध्यम बारिश होगी.मौसम विभाग के अनुसार चिक्कबल्लापुर, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे, हासन, कोडागु, कोलार, मांड्या, मैसूर, रामनगर, शिवमोग्गा, तुमकुर और विजयनगर में भी बारिश के अनुमान हैं, बकि कलबुर्गी, विजयपुरा, बीदर और बेलगाम में शुष्क मौसम रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार बेंगलुरु शहर में सुबह बादल छाए रहेंगे, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बागलकोट। बेलगाम, बीदर, धारवाड़, गडग, हावेरी और विजयपुरा जिलों में शुष्क मौसम जारी रहेगा. बीदर में हाल ही में राज्य में सबसे कम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
तटीय इलाकों और उत्तर के कुछ इलाकों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ कुछ इलाकों में ठंड बढ़ी है. हालांकि, दक्षिणी आंतरिक इलाकों के ज्यादातर हिस्सों में कोई खास बदलाव नहीं आया है.
कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा प्रबंधन केंद्र (KSNDMC) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर से 17 नवंबर तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश कम रही है. कुल 26 जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है. केवल दो जिलों में उम्मीद से ज्यादा बारिश हुई हैकलबुर्गी में जहाँ अत्यधिक बारिश हुई, वहीं यादगीर में भी भारी बारिश हुई.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को तटीय कर्नाटक के सभी जिलों में मौसम सूखा रहने की संभावना है. वहीं, 21 नवंबर को दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर कन्नड़ जिले में मौसम सूखा रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार 22 नवंबर को दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
वहीं, 23 नवंबर को दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जिलों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
News Wani
