Breaking News

खागा में थम नहीं रहीं चोरियां, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। 20 नवंबर, बुधवार को सुबह करीब 10 बजे विजयीपुर चौराहे पर दिनदहाड़े हुई चोरी ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करती है।

विजयीपुर चौराहे पर शुभम गुप्ता के प्रतिष्ठान के बाहर बेंच पर रखा बैग चोरी हो गया। पीड़ित के अनुसार, बैग में लगभग 60,000 रुपये का लैपटॉप, 1 लाख रुपये से अधिक नकद और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। यह घटना विजयीपुर चौकी से महज 100 कदम की दूरी पर हुई, जिससे चोरों में पुलिस का कोई भय न होने का संकेत मिलता है।

इससे पहले, अकेलापुर चौराहा गढ़ा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र में भी चोरी की घटना हुई थी। इस मामले में चोरों ने लगभग 5 लाख रुपये चुरा लिए थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने स्वयं मौके का दौरा किया था और किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम को शीघ्र खुलासे के सख्त निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है।

किशनपुर कस्बे के बालाजी सराफा में भी लगातार तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। एक बार चोरी का प्रयास भी हुआ था, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। इन मामलों में भी पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने फतेहपुर मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की थी और जल्द खुलासे की मांग करते हुए सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराए थे, फिर भी पुलिस के हाथ खाली हैं।किशनपुर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही इन चोरी की वारदातों का खुलासा न होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर चिंताएं बढ़ गई हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों की वजह से लोगों के भीतर भय का वातावरण बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त चोरियों के अलावा कई ऐसी घटनाएं हैं जिनका पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है, आज भी कई फ़ाइल थाने में खुलासे के इंतज़ार में धूल फांक रही है।

About NW-Editor

Check Also

फतेहपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा: बाइक की टक्कर के बाद ट्रक-DCM भिड़ंत, CCTV में कैद पूरी घटना

फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *