– आधुनिक सुविधाओं से लैस जनपद का पहला थियेटर
-सिनेमा हाल का फीता काटकर उद्घाटन करते विधायक विकास गुप्ता।
फतेहपुर। आधुनिक तकनीक से लैस सिनेमा हॉल छोटू महाराज सिनेमा का अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने सिनेमा हाल की जमकर सराहना करते हुए जनपदवासियों के लिए उपलब्धि बताया। गुरुवार को जीटी रोड नऊवाबाग स्थित छोटू महाराज सिनेमा हाल का मुख्य अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। संचालक रोहित श्रीवास ने बताया कि जनपद का पहला आधुनिक सुविधाओं से लैस थियेटर है। जिसमे सिनेमा प्रेमी वातानुकूलित हाल में आरामदायक सीट एवं बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ फ़िल्म का आनंद ले सकेंगे। साथ ही बताया कि सिनेमा हॉल में प्रतिदिन सुबह 9 बजे से रात बारह बजे तक पांच शो चलेंगे। जिसमे दर्शक टिकट बॉक्स आफिस व आनलाइन माध्यम से बुक कर सकते है। आनलाइन टिकट बुक करने के लिये बुक माय शो साईट का उपयोग कर अपना टिकट बुक कर सकते हैं। कैफे व परिवार के साथ शांत वातावरण में बैठने के लिये लॉन चेयर आदि है। इस मौके पर धीरेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

News Wani