– सभासदों ने मुख्य अतिथि के तौर पर किया उद्घाटन
खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज करते सभासद।
फतेहपुर। ब्रिलियंट ओऱियंटल स्कूल पक्का तालाब निबहरा में स्पोट्र्स वीक का आयोजन किया गया। ग्रीन हाउस और ब्ल्यू हाउस के बीच क्रिकेट मैच हुआ। मैच का आगाज मुख्य अतिथि बाकरगंज के सभासद शादाब अहमद, ज्वालागंज के सभासद मोहम्मद अफताब, रामगंज पक्का तालाब के सभासद मोहम्मद साबिर, अंदौली के सभासद अखिलेश और अजगवां के सभासद विवेक यादव ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया कर किया। अतिथियों का बुकें और हार पहनाकर स्वाग्त किया गया।
अतिथियों ने कहा कि स्कूल में खेलखूद के साथ ही पढ़ाई का भी बहुत अच्छा इंतजाम हैं। स्कूल की फैकेल्टी स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से बच्चों को तालीम दे रही है। स्कूल के अभिभावक इश्तियाक हुसैन ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके अलावा बैडमिंटन, वालीबाल, कबड्डी आदि के मैच खेले गए। डायरेक्टर कृष्णा उप्पल ने भी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग स्कूल को और ऊंचाई पर पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद जरूरी है। पहले कहा जाता था कि खेलोगे कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, अब यह बदल गया है, अब हो गया है खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब। इसलिए बच्चे खेलों में भी अपना हौंसला दिखाएं। बच्चियां भी खेलों में बढ़चढ़कर भाग ले रही हैं। चेयरमैन वासिफ हुसैन ने भी सभी अथितियों का आभार जताया। प्रधानाचार्य फजल अहमद ने भी सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्कूल का बैनर छात्र-छात्राओं ने बनाकर उसे गैस के गुब्बारों के साथ उड़ाया। खेलों का आयोजन पीटीआई मोहसिन और कोआर्डिनेटर ताहिर हसन की देखरेख में किया गया। अपने-अपने हाउस के कैप्टन ने भी सहयोग किया। इस मौके पर वकील अहमद, आसिफ हुसैन, फहमी मजहर, ताहिर हुसैन, ताहिर हसन, अरशद नूर अंसारी, अफजल, सलाहउद्दीन, सूफिया, अर्शिया, तहतीब, इमरान खान आदि मौजूद रहे।

News Wani