– सीसीटीवी कैमरे मिले क्रियाशील, फायर सिलेंडर भी मिले ओके
ईवीएम, वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण करते डीएम।
फतेहपुर। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र सिंह ने जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित ईवीएम, वीवी पैट के वेयर हाउस के त्रैमासिक आन्तरिक सुरक्षा की स्थिति का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पाटी, बहुजन समाज पार्टी व आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधियों के अलावा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) व उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी, ईवीएम, उप जिलाधिकारी सदर, उप निदेशक कृषि व नोडल अधिकारी ईवीएम, वीवी पैट एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस में लगे सीसी कैमरों का निरीक्षण किया। जिसमें यह पाया गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील है। इसी क्रम में ईवीएम वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे फायर सिलेण्डर की वैधता की जांच की गयी जो आयोग के मानक के अनुरूप पायी गयी। वेयर हाउस में रखी गयी ईवीएम मशीनें आयोग के निर्धारित मानक के अनरूप रखी हुई पायी गयी।

News Wani