– मातृ व शिशु स्वास्थ्य, पोषण में सुधार हेतु सामूहिक सहयोग व रणनीति भागीदारी का किया आहवान
कार्यशाला को संबोधित करते सीडीओ पवन कुमार मीना।
फतेहपुर। समावेशी व सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सार्वजनिक उद्यम विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में रेडिसन होटल भोपाल में सीपीएसई की क्षमता संवर्धन पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने संबोधन देते हुए आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत सीएसआर संसाधनों के प्रभावी उपयोग, सफल नवाचारों, सर्वाेत्तम प्रथाओं व जमीनी स्तर की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आकांक्षी जिला फतेहपुर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के क्षेत्र में ठोस सुधार हेतु सामूहिक सहयोग और रणनीतिक भागीदारी का आह्वान किया। सीडीओ ने विशेष रूप से रेखांकित किया कि जीवन के प्रथम 1000 दिन में सतत निवेश, कुपोषण, कमजोर सीखने के परिणामों और सामाजिक-आर्थिक असुरक्षा के पीढ़ीगत चक्र को तोड़ने के लिए अत्यंत आवश्यक है, जिससे जिले के दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक विकास को गति मिलती है। कार्यशाला में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सीपीएसई के सीएसआर प्रमुख, कार्यान्वयन एजेंसियां, सीएसआर विशेषज्ञ सम्मिलित हुए। प्रतिभागियों ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा पूर्वाेत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के आकांक्षी जिलों के लिए प्रभावशाली सीएसआर रणनीतियों के सह-निर्माण पर विचार-विमर्श किया।

News Wani