Breaking News

पहाड़ियों में रचा गया खूनी खेल: कपड़े या कागज नहीं, इस चीज से मिटाए गए गुनाह के दाग; राजा रघपवंशी हत्याकांड में नया खुलासा

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून ट्रिप पर हुई दर्दनाक हत्या की गुत्थी सुलझने के साथ ही इस वारदात के पीछे की क्रूर साजिश भी सामने आ गई है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि राजा की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर करवाई थी। दोनों ने शादी के बाद भी संबंध जारी रखे थे और इंदौर में ही इस हत्या की पूरी योजना बनाई थी। शुरू में सोनम ने अपनी मौत का नाटक रचने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में प्लान बदलकर पति की हत्या कर नई जिंदगी शुरू करने की साजिश रची गई। 23 मई को मेघालय के सोहरा (चेरापूंजी) के वेई सावडोंग पार्किंग क्षेत्र के पास राजा की हत्या की गई।  सोनम और राजा यहां ट्रेकिंग के लिए पहुंचे थे, जहां पहले से मौजूद राज कुशवाह के साथी — विशाल सिंह चौहान उर्फ विक्की, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने हमला किया। जैसे ही राजा रेलिंग के पास खड़े हुए, विशाल ने धारदार ‘दाओ’ से उनके सिर पर जोरदार वार किया। इसके बाद आनंद और आकाश ने क्रमशः गर्दन और सिर पर प्रहार किया। सोनम ने उस समय खुद को टॉयलेट जाने के बहाने थोड़ी दूर कर लिया था और वारदात के बाद शव को खाई में फेंका गया।

घास से पोंछे खून के धब्बे, मोबाइल तोड़ा सबूत मिटाने को: पुलिस जांच के मुताबिक, वारदात के बाद विक्की ने खून से सना हथियार किसी कपड़े या कागज से नहीं, बल्कि जंगली घास से साफ किया। सोनम ने उसी दाओ से राजा का मोबाइल तोड़कर उसकी लोकेशन ट्रेस होने से रोकी। आकाश ने अपनी खून सनी शर्ट खाई में फेंक दी। हत्या के बाद सोनम ने विक्की को ₹20 हजार दिए और बुर्का पहनकर शिलांग की ओर निकल पड़ी। कुछ दिन बाद वह इंदौर लौटी और प्रेमी राज कुशवाह के साथ छिपकर रही।

चार्जशीट दाखिल, पांच पर आरोप तय: पुलिस ने लंबी जांच के बाद सोनम, राज कुशवाह और तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। अदालत में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई है। सोहरा उप-मंडल की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने सोनम, राज, विशाल, आकाश और आनंद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 103(1) (हत्या), 238(ए) (साक्ष्य मिटाना) और 61(2) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप तय किए हैं। वहीं, पुलिस अब शिलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और बलबीर अहिरवार के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

About NW-Editor

Check Also

इंदौर में भीषण सड़क हादसा: दो कारों की टक्कर में 4 की मौत, आग में झुलसकर 2 की दर्दनाक मौत

महू: इंदौर के महू में दो कारों में टक्कर के बाद एक कार में आग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *