चौमूं शहर में शनिवार रात एक स्कूल की बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना रींगस रोड स्थित गिर्राज पेट्रोल पंप के पास की है। यहां एएन पब्लिक स्कूल की बस खड़ी हुई थी। देर रात अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठना शुरू हुआ। देखते ही देखते तेज आग की लपटें उठने लगीं और आग ने विकराल रूप ले लिया। गश्त पर निकली स्थानीय चौमूं पुलिस टीम ने घटना देखी और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अग्निशमन अधिकारी जय जांगिड़ ने बताया कि अगर आग पर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो पास में स्थित पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। दमकलकर्मियों की सतर्कता और पुलिस की तुरंत कार्रवाई के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पास में एक अन्य स्कूल बस भी खड़ी थी और पेट्रोल पंप संचालित था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। पुख्ता कारणों के लिए तकनीकी जांच की जा रही है। घटना के बाद स्कूल प्रशासन को सूचना दे दी गई है। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पेट्रोल पंप पर खड़ी बस में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। समय रहते पुलिस और दमकल मौके पर पहुंच गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।