100 बसों के चालान पर एक रात में वसूला गया पौने तीन लाख जुर्माना!

  • वॉल्वो, टूरिस्ट बसों और पैसेंजर व्हीकल पर कसा गया शिकंजा

कुल्लू- आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड कुल्लू की टीम ने बीती रात को मंडी से पंडोह के बीच नाकेबंदी के दौरान एक ही रात में 100 से ज्यादा वाल्वो, टूरिस्ट बसों और पेसेंजर व्हीकल के चालान काटकर 2 लाख 72 हजार का जुर्माना वसूल किया। आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड कुल्लू की टीम ने पहले विंद्रावणी के पास नाका लगाया और उसके बाद पंडोह के पास नाका लगाकर बसों को रोका और उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित इंतजामों का भी जायजा लिया। ट्रेफिक इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि रात भर वाल्वो, टूरिस्ट बसों और पेसेंजर व्हीकल को जांच के लिए रोका गया।

जांच में पाया गया कि कुछ के पास परमिट नहीं थे, किसी ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा रखी थी, कुछ प्रेशर हॉर्न लगा रखे थे तो कुछ ने मोडिफाइड लाइट्स लगा रखी थी। कुछ तो ऐसे भी थे जिन्होंने न तो टेक्स भरा हुआ था और न ही पॉल्यूशन सर्टिफिकेट उनके पास मौजूद थे।

हेमंत शर्मा ने बताया कि ऐसे सभी लगभग 100 वाहनों के चालान काटकर उनसे मौके पर ही जुर्माना वूसल किया गया है। जिन्होंने मौके पर चालान का जुर्माना अदा नहीं किया है उन्हें कार्यालय में आकर इसकी भरपाई करनी होगी। उन्होंने बताया कि नियमों की अवहेलना किसी भी लिहाज में बर्दाशत नहीं की जाएगी। विभाग की टीमें समय-समय पर इस तरह की चैकिंग के लिए नाकेबंदी करती रहती है और टूरिस्ट सीजन के दौरान पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा के लिए ऐसी जांच को को बढ़ा दिया गया है।

About NW-Editor

Check Also

कुपवाड़ा में 12 घंटे की मुठभेड़: LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *