Breaking News

पटना में बालू लदे ट्रक ने ऑटो को रौंदा, 7 की मौत!

बिहार के पटना में रविवार की रात को तेज रफ्तार बालू से भरे ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गए। ट्रक ऊपर और ऑटो उसके नीचे दब गया। ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची। जेसीबी से ट्रक को हटाया। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसा मसौढी-नौबतपुर मार्ग पर धनीचक मोड़ पर हुआ। जानकारी के मुताबिक पटना से मजदूरी करके मजदूर तारेगना स्टेशन पर उतरे। यहां से 12 मजदूर ऑटो में सवार होकर अपने घर खराट गांव जा रहे थे।

रविवार देर रात नूरा बाजार के पास पितवांस की ओर से जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया। ट्रक असंतुलित होकर ऑटो से टकरा गया। टक्कर के बाद दोनों वाहन पानी भरे गड्ढे में गिर गए। ट्रक ऑटो के ऊपर पलट गया। हादसे में डोरीपर निवासी मतेंद्र बिंद, विनय बिंद, उमेश बिंद, रमेश बिंद और हांसाडीह निवासी ऑटो ड्राइवर सुशील कुमार सहित सात लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची।

स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य चलाया गया। गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बिहार के भोजपुर में तीन दिन पहले भीषण हादसा हुआ था। 21 फरवरी को आरा–मोहनिया नेशनल हाईवे पर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक पर पीछे से घुस गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में महाकुंभ से लौट रहे पति, पत्नी, बेटा सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

About NW-Editor

Check Also

बस हमले के खिलाफ गुस्सा: बेलगावी बंद, कर्नाटक में सुरक्षा कड़ी

पिछले महीने बेलगावी में मराठी न जानने की वजह से सरकारी बस कंडक्टर पर कथित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *