Breaking News

चलती ट्रेन से गिरी महिला, पुलिसवाले ने फिल्मी अंदाज में बचाई जान!

महाराष्ट्र: मुंबई के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक महिला का पैर फिसल जाता है और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई. इस प्लेटफार्म पर खड़े रेलवे पुलिस कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए फौरन महिला को सकुशल बाहर निकाला. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा करता है कि ट्रेन धीरे-धीरे चल रही है, जिसमें से एक महिला प्लेटफॉर्म पर उतरने की कोशिश करती है. खतरे को भापंते हुए वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत महिला की तरफ दौड़ता है.

इसी बीच महिला ट्रेन से नीचे गिर जाती है, जिससे उसके पैर ट्रेन की पटरियों पर चले जाते हैं. महिला पूरी तरह से पटरियों पर जाने ही वाली होती है कि वह पुलिसकर्मी तुरंत उसको बाहर खींच लेता है. महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। इस वीडियो को भारतीय रेलवे के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसमें लिखा गया, “महाराष्ट्र के बोरीवली रेलवे स्टेशन पर एक महिला चलती ट्रेन से उतरते समय असंतुलित होकर गिर पड़ी.

वहां मौजूद रेलवे सुरक्षाकर्मी ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया. कृपया करके चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें.” इस वीडियो पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ऐसे सतर्क और समर्पित आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) अधिकारियों को यात्रियों की मदद करने में उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए उचित रूप से पुरस्कृत किया जाना चाहिए. इससे निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ेगा और साथियों के लिए भी प्रेरणा मिलेगी.”

About NW-Editor

Check Also

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार ने बढ़ाई सैलरी, जानिए कितना होगा फायदा

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक अच्छी खबर है। जल्द ही 8वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *