बांदा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देश पर आज तहसील समाधान दिवस के दौरान बाँदा तहसील परिसर में लेखपालों ने जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस प्रदर्शन की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष श्री दीपक त्रिपाठी ने की। लेखपाल संवर्ग की वर्षों से लंबित मांगों जैसे वेतन उच्चीकरण, पदोन्नति, एसीपी विसंगति, भत्तों में वृद्धि और अंतर-मंडलीय स्थानांतरण आदि पर शासन की उदासीनता और निरंतर उपेक्षा के विरोध में यह आंदोलन किया गया। प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष श्री किश बुंदेला, जिला मंत्री श्री रविंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष श्री गोविंद शुक्ला सहित अन्य कार्यकारिणी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में लेखपाल उपस्थित रहे। धरना समाप्ति के बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 30 पृष्ठीय विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें सभी मांगों का ब्योरा दिया गया। प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णयानुसार, यदि मांगों पर सकारात्मक समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन की अगली रूपरेखा तय की जाएगी।
News Wani
